Jamshedpur: “कोशिश एक मुस्कान लाने की” संस्था ने किया महारक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने मिलकर किया 1024 यूनिट रक्त दान…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा सोन मंडप में “कोशिश एक मुस्कान लाने की” संस्था की ओर से रविवार 7 सितंबर को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक पूज्य प्रदीप भईया जी महाराज, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक जगत से बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि रक्तदान ही सच्ची श्रद्धांजलि है। सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने ये भी कहा कि “आज रक्तदान कर हम उन सभी क्रांतिकारियों को नमन कर रहे हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया।”
वहीं अतिथियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान जैसे महान कार्य में युवाओं की भागीदारी समाज के लिए प्रेरणादायक है।
सुबह 8 बजे से शुरू हुआ शिविर देर शाम तक चलता रहा और लगभग 1024 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान आसपास के इलाकों जैसे कि बिरसानगर, कदमा, टेल्को, एग्रिको, बागुनहातु, मनोफिट, गोलमुड़ी और अन्य क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
कार्यक्रम की खासियत यह रही कि रक्तदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी प्रोत्साहन के लिए मौजूद रहे। इस सफल आयोजन में संस्था के कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।


