Jamshedpur : डीसी ऑफिस और समाज कल्याण विभाग की लापरवाही से 90 लाख की फाइल लापता, गर्भवती महिलाओं व बच्चों का हक अटका…

Jamshedpur news: जमशेदपुर समाहरणालय से प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक ही छत के नीचे काम करने वाले उपायुक्त (डीसी) कार्यालय और जिला समाज कल्याण विभाग के बीच 90 लाख रुपये की फाइल पिछले 18 महीनों से अटकी पड़ी है।
दरअसल यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत 6.43 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को दिए थे। इसी राशि में से डीसी कार्यालय ने 90 लाख रुपये समाज कल्याण विभाग को आवंटित किए थे ताकि जिले में कुपोषण दूर करने और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर खर्च हो सके।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि आवंटन का आदेश जारी हुए 18 महीने बीत गए फिर भी यह राशि न समाज कल्याण विभाग तक पहुंची और न ही जरूरतमंदों तक।
मामला तब खुला जब सामाजिक कार्यकर्ता सदन ठाकुर ने आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी। समाज कल्याण विभाग की पदाधिकारी संध्या रानी ने लिखित जवाब में साफ कहा कि उन्हें 90 लाख रुपये की कोई राशि नहीं मिली। वहीं डीसी कार्यालय का दावा है कि रकम आवंटित कर दी गई थी।
अब स्थिति यह है कि एक ही बिल्डिंग में काम करने वाले दोनों विभाग एक-दूसरे के विपरीत बयान दे रहे हैं। इस खींचतान में वे कुपोषित बच्चे और गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं जिनके लिए यह राशि जीवनदायिनी साबित हो सकती थी।
फिलहाल मामले में कोई अधिकारी स्पष्ट जवाब देने से बच रहा है और जिम्मेदारी तय होना बाकी है।


