1000293882

Jamshedpur: टाटानगर स्टेशन पर 8 सितंबर को प्रस्तावित धरना, आरपीएफ अलर्ट…

खबर को शेयर करें
1000293882

Jamshedpur news: टाटानगर स्टेशन चौक पर सोमवार 8 सितंबर को होने वाले प्रस्तावित धरना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सतर्क हो गई है। यह विरोध प्रदर्शन बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने भाजपा के साथ मिलकर आयोजित किया है। इसकी जानकारी चक्रधरपुर और दक्षिण पूर्व जोन तक पहुंच चुकी है।

बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि धरना का मुख्य उद्देश्य सफाई व्यवस्था, बड़ौदा घाट पर पुल निर्माण और ग्रामीण व कॉलोनी जलापूर्ति योजनाओं को जल्द शुरू कराना है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से परेशान हैं।

झा ने बताया कि बागबेड़ा और आसपास के पंचायत क्षेत्रों में करीब डेढ़ लाख लोग इन मूलभूत सुविधाओं की कमी से प्रभावित हैं। धरने के जरिए समिति स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन का ध्यान इन समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहती है।