1000303940

जमशेदपुर के उपायुक्त ने उत्तरी सरजामदा में लगाया जनता दरबार, जलापूर्ति योजना और अन्य समस्याओं पर हुई चर्चा…

खबर को शेयर करें
1000303940

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने उत्तरी सरजामदा पंचायत भवन में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह, प्रखंड प्रमुख, 21 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य मुद्दा छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना रहा। उपायुक्त ने बताया कि यह योजना फिलहाल 21 पंचायतों में नियमित और एक पंचायत में आंशिक जलापूर्ति कर रही है। जलापूर्ति व्यवस्था को और पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए नई संचालन समिति का गठन किया गया है।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अन्य समस्याएं भी रखीं। इनमें स्ट्रीट लाइट खराबी, स्कूल में चारदीवारी की कमी, शौचालय की समस्या, पेयजल की दिक्कतें और सड़कों की मरम्मत जैसी मांगें शामिल थीं। उपायुक्त ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया और उन्हें सूचीबद्ध कर बीडीओ को सौंपने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का तुरंत समाधान संभव है उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और बाकी समस्याओं का समयबद्ध निपटारा किया जाएगा। उपायुक्त ने ग्रामीणों से विकास कार्यों में सहयोग और सुझाव देने की अपील की।

इस मौके पर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ सुमित प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी सह डीपीओ सुदीप्त राज, कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।