Jamshedpur: डीलर संघ का आंदोलन सफल, कटे खाद्यान्न का आवंटन अक्टूबर में लौटाया जाएगा…

Jamshedpur news: PDS डीलर संघ के आंदोलन का असर अब दिखने लगा है। जुलाई और अगस्त महीने में एनआईसी की ओर से की गई खाद्यान्न कटौती को अक्टूबर के आवंटन में सुधार कर वापस कर दिया गया है। इसके चलते जिन कार्डधारियों को उस समय ई-पॉश मशीन में पंचिंग के बाद भी राशन नहीं मिल पाया था उन्हें अब अक्टूबर में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
संघ ने बताया कि आवंटन में हुई गड़बड़ी को लेकर विधायक संजीव सरदार और संबंधित अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया था। इसके बाद एनआईसी रांची की ओर से सुधार करते हुए छह दुकानदारों (अशोवती खंडायत की दुकान को छोड़कर) को अक्टूबर में मूल आवंटन के साथ जुलाई और अगस्त का कटे हुए राशन का हिस्सा जोड़कर दिया गया है।
संघ ने विधायक संजीव सरदार का आभार जताया है।
प्रेसवार्ता में मौजूद अध्यक्ष अनवर अली, सचिव प्रणय खंडायत, उपाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, भृगु कालिंदी, राजकुमार कैवर्त, मकर महाली सहित अन्य सदस्य।

