Jamshedpur: जादूगोड़ा में टेंट कारोबारी से साइबर ठगी, ऐसे किए पैसे गायब…

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के वीर ग्राम निवासी टेंट व्यवसायी तरुण दास साइबर अपराधियों के शिकार हो गए। ठगों ने सीआरपीएफ कैंप में टेंट लगाने का झांसा देकर उनके खाते से 10,498 रुपये उड़ा लिए। घटना रविवार शाम बताई जा रही है।
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उन्हें विकास पटेल नाम के व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि 15-16 सितंबर को राखा कॉपर स्थित सीआरपीएफ कैंप में कार्यक्रम है जिसके लिए टेंट लगवाना है। इस पर वे सामान लेकर कैंप पहुंचे और दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया।
ठगों ने खुद को सीआरपीएफ से जुड़ा बताते हुए पेमेंट का तरीका साझा किया और बारकोड भेजा। पहले प्रयास में कारोबारी के खाते में 50 रुपये आए जिससे वह पूरी तरह भरोसा कर बैठे। लेकिन दूसरी बार बारकोड स्कैन करने पर उनके खाते से सीधे 10,498 रुपये डेबिट हो गए।
जब कारोबारी ने आपत्ति जताई तो ठगों ने उन्हें फोन कर धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

