jamshedpur crime : सिदगोड़ा में युवक पर जानलेवा हमला, सिर में गहरी चोट, तीन पर FIR…

Jamshedpur news: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्या पति नगर रोड नंबर-1 में सोमवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित की पहचान करनदीप सिंह (30) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक करनदीप अपने घर के पास खड़ा था तभी हप्ता रोड और सिंधु रोड निवासी लखन सिंह, आयुष और बाबरी उर्फ भगना वहां पहुंचे और लाठी, रॉड व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में करनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर में गहरी चोट आई।
स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत MGM अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में कई टांके लगाए। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
करनदीप ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन ऐसी घटनाएं माहौल बिगाड़ रही हैं। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।