1000293859

Jamshedpur: UCIL तुरामडीह में ठेका मजदूर की मौत, स्थायी नौकरी व 50 लाख मुआवजे की मांग…

खबर को शेयर करें
1000293859

Jamshedpur news: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसील) के तुरामडीह खदान में कार्यरत ठेका मजदूर जयराम हांसदा की काम के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद यूसील प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई जिसमें मृतक के परिजनों के लिए कई मांगें रखी गईं।

जनप्रतिनिधियों ने प्रबंधन से अपील की कि मृतक के परिवार को शीघ्र न्याय दिलाया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

मुख्य मांगों में मृतक के आश्रित को स्थायी नौकरी देने परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा प्रदान करने और मृतक के तीनों बच्चों को यूसील स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दिलाने की बात शामिल है।

वार्ता में केरूआडुंगरी पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ अध्यक्ष कान्हु मुर्मू, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, जेएलकेएम के भागीरथी हांसदा, बिक्रम टुडू समेत कई जनप्रतिनिधि और मृतक की पत्नी सोमवारी हांसदा शामिल रहीं। वहीं, प्रबंधन की ओर से जादूगोड़ा पर्सनल एचओडी राकेश कुमार, कैमिकल सुपरीटेंडेंट एन. नायक, पर्सनल मैनेजर गिरीश कुमार गुप्ता, संजीव रंजन और डीजीएम पर्सनल आर.के. सिंह मौजूद थे।

प्रबंधन ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।