जमशेदपुर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात, जनसमस्याओं को लेकर सौंपा मांग पत्र…

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और जिले की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने मानगो नगर निगम क्षेत्र में पारडीह के परमेश्वर कॉलोनी से गुलाब बाग, ग्वाला बस्ती होते हुए अजवा बिल्डिंग मेन रोड तक 1000 मीटर लंबा, 5 फीट चौड़ा और 6 फीट गहरा आरसीसी नाला बनाने की मांग की। कहा गया कि नाले की व्यवस्था नहीं होने से बरसात में पानी सड़कों पर बहता है और लोगों के आवागमन में परेशानी होती है।
इसके अलावा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के सफीगंज मुहल्ला में पानी की भारी समस्या का जिक्र किया गया। कांग्रेस ने मांग की कि यहाँ तुरंत नई पाइपलाइन बिछाई जाए ताकि लोगों को घर-घर पानी मिल सके। साथ ही साकची में टैगोर एकेडमी स्कूल की बाउंड्री के पास लगे अनाधिकृत होर्डिंग को हटाने की मांग भी रखी गई क्योंकि इससे असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ रही है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता की छोटी से छोटी समस्या पर भी संज्ञान लेगी और उच्च स्तर पर अधिकारियों तक मुद्दे पहुँचाकर समाधान कराएगी। उपायुक्त ने भी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, गुरदीप सिंह, रियाजुद्दीन खान, सामंता कुमार, जसवंत सिंह जस्सी, सुखदेव सिंह मल्ली, अंसार खान, नलिनी सिन्हा, देबू चटर्जी, सन्नी सिंह, निखिल तिवारी, सचिन सिंह, रूबी ठाकुर, निखिल कुमार, अजय कुमार, रंजीत झा, रंजन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

