1000404748

Jamshedpur: मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य में साफ़ – साफ़ लापरवाही उजागर…

खबर को शेयर करें
1000404748

बुधवार रात मानगो फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली। मानगो दायगुट्टू निवासी अंकित कुमार साकची से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मानगो स्मार्ट बाज़ार के करीब एक माल ढोने वाला ट्रक गलत तरीके से गाड़ी को बैक कर रहा था।

इस दौरान ट्रक साइड में लगे स्ट्रीट लाइट के तार में फँस गया। ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ाई पूरा स्ट्रीट लाइट पोल सीधे अंकित के सिर और हाथ पर गिर पड़ा जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं।

जब अंकित ने वहां मौजूद सुपरवाइजर से सेफ्टी इंजीनियर के बारे में पूछा तो बताया गया कि साइट पर कोई सेफ्टी इंजीनियर मौजूद ही नहीं था।

घटना की जानकारी मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अंकित को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना ले गई।

घटना के बाद लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला और नाराज़ भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई कर दी।

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही हो रही है। जरूरत है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि आगे कोई बड़ी दुर्घटना न हो।