Jamshedpur: मानगो के Crescent High School में हुआ Christmas Celebration…

जमशेदपुर के मानगो स्थित Crescent High School में Christmas बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल में आयोजित Christmas Function के दौरान स्टूडेंट्स ने स्टेज पर शानदार परफोर्मेंस दीं जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया।

इस इवेंट में Santa Claus की entry ने बच्चों को खूब खुश कर दिया। Santa के साथ बच्चों ने हंसी-मजाक किया और सेलिब्रेशन का पूरा आनंद लिया। इस दौरान music, dance और songs ने सभी को जोड़े रखा।
परफोर्मेंस के जरिए स्टूडेंट्स ने Christmas का spiritual message भी दिया और एनवायरमेंट को प्रोटेक्ट करने का संदेश भी साझा किया। पूरे स्कूल में festive vibes देखने को मिलीं और Christmas celebration सभी के लिए यादगार बन गया।


