1000289739

Jamshedpur: MGM अस्पताल में हंगामा, मरीज के परिजनों और डॉक्टरों के बीच तीखी नोकझोंक…

खबर को शेयर करें
1000289739

Jamshedpur news: मानगो के डिमना चौक स्थित MGM अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में बुधवार को अचानक हंगामा हो गया। मानगो निवासी तंजीर खान नामक युवती को चक्कर आने पर परिजन इलाज के लिए इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़ी।

डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है और उसे OPD में दिखाना होगा। इस पर परिजन भड़क उठे और सवाल किया कि अगर स्थिति सामान्य थी तो फिर वे इमरजेंसी क्यों आए। डॉक्टरों का कहना था कि इमरजेंसी में केवल गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जाता है।

इसी बात पर परिजनों और डॉक्टरों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ी कि कुछ डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर चले गए। हालांकि मौके पर तैनात होमगार्ड जवानों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और डॉक्टर वापस लौटे।

घटना की जानकारी मिलते ही अधीक्षक डॉ. आरके मंधान और उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी मौके पर पहुंचे। डॉ. मंधान ने कहा “मुझे जैसे ही सूचना मिली कि इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं है मैं तुरंत पहुंचा। लेकिन परिजन मुझ पर ही चिल्लाने लगे। इस तरह की उग्रता से इलाज संभव नहीं है।”

वहीं मरीज के परिजनों का आरोप था कि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों का व्यवहार उचित नहीं था और बार-बार समझाने के बावजूद सही प्रतिक्रिया नहीं मिली। गुस्से में परिजन अंततः मरीज को अस्पताल से बाहर ले गए।