1000403445

Jamshedpur: सिदगोड़ा के गैरेज में कार और ऑटो में लगी भीषण आग…

खबर को शेयर करें
1000403445

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एग्रिको सिग्नल के आगे स्थित एक गैरेज में अचानक भीषण आग लग गई। गैरेज में खड़ी कार और ऑटो में कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

1000403432

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और सिदगोड़ा थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

1000403434

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है हालांकि कार और ऑटो को बेहद नुकसान पहुंचा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

1000403435

गैरेज संचालक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से फैली होगी जबकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। आग लगने के कारण इलाके में कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।