Jamshedpur: गोलमुरी नामदा बस्ती में देर रात चली गोली, पुलिस को मौके से मिले 4 खोखे…

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित नामदा बस्ती में देर रात गोली चलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने 4 खोखा बरामद किए हैं।
फिलहाल गोली चलाने वाला कौन था किस वजह से गोली चली या फिर किसी ने जानबूझकर अफवाह फैलाई इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है और सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि सही जानकारी सामने आ सके। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाए।