Jamshedpur : BSNL ब्रॉडबैंड संवेदकों का जीएम कार्यालय घेराव, पैसे कटने पर विरोध…

BSNL के ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर संवेदकों ने सोमवार को जीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संवेदकों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से बिना पूर्व सूचना उनके खातों से पैसे काटे जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है।
संवेदकों ने BSNL जमशेदपुर महाप्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर उनकी कटे हुए पैसे वापस नहीं किए गए तो वे शहर की ब्रॉडबैंड सेवा ठप कर देंगे।
प्रदर्शनकारी संवेदकों का कहना है कि उनकी मेहनत से ही उपभोक्ताओं तक इंटरनेट सेवा पहुँचती है। अगर उनके साथ अन्याय हुआ तो करीब 25 हजार उपभोक्ताओं की इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाएगी।
संवेदकों ने साफ कहा कि विभाग के अधिकारी उनका शोषण कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

