IMG 20240220 WA0069

Jamshedpur Breaking News:- मुखी समाज कल्याण समिति के धतकीडीह के मुखीया एवम कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सुरेश मुखी का धतकीडीह तालाब के पानी मे डूबने से मौत .

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर के कांग्रेस नेता और मुखी समाज के अध्यक्ष सुरेश मुखी ने जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित तालाब में कूदकर जान दे दी. सुरेश मुखी को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर थी. काफी प्रयासों के बावजूद उसको बचाया नहीं जा सका जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या की कोशिश है या आत्महत्या का प्रयास. बताया जाता है रात करीब 10:00 बजे तालाब में अचानक से सुरेश मुखी को कूदते देखा गया. उनकी गाड़ी तालाब के किनारे ही थी. आसपास के लोग उनको पहचान गए और उनको बाहर निकालने की कोशिश की जिसके बाद उनका काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.उनको तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुरेश मुखी रात को अपने दो मित्रों के साथ तालाब के किनारे था. इसी बीच उसने नोटों नों त्यो कहा कि वह चले जाएं. वह किसी से बात कर रहा है. जब तक दोनों लड़के तालाब से दूर हटते तब तक उसने तालाब में छलांग लगा दी. उन लड़कों ने बाद में आवाज लगाई कुछ लोग वहां झूठ जिसके बाद उनको निकल गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई.