VideoCapture 20240204 115233

Jamshedpur Breaking :-मानगो डिमना रोड में खड़े गाड़ी में लगा भीषण आग, दमकल गाड़ी ने संभाला मोर्चा।

खबर को शेयर करें

Mango Dimna Road Accident:- आज रविवार सुबह 11:00 बजे के आसपास उलीडीह थाना अंतर्गत पवाल गाड़ी में अचानक आग लग गई । आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

चालक राजेश यादव ने बताया कि वह पटमदा से गौड़ बस्ती पवाल लेकर जा रहा था तभी गाड़ी ब्रेकडाउन हो गया जिस कारण वह गाड़ी मून सिटी के पास खड़ा कर गाड़ी का समान लाने गया था जब लौटा तो देखा अचानक से गाड़ी में आग लग गया है मौके पर दमकल गाड़ी ने पहुंच कर आग पर लगभग 45 mint बाद काबू पाया।

इस कारण थोड़े देर के लिए डिमना रोड में यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है