1000460264

Jamshedpur: मानगो नगर निगम चुनाव पर मंथन बैठक, मेयर पद के लिए मैदान में उतरीं बाबर खान की पत्नी अफसाना खान मेहरबान…

खबर को शेयर करें
1000460264
Oplus_131072

मानगो नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार 22 जनवरी को बाबर खान के आवासीय कार्यालय में एक विचार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के बुद्धिजीवी वर्ग मेयर पद के दावेदारों के बीच आपसी सहमति बनाने का प्रयास करेंगे ताकि वोटों का बंटवारा न हो और योग्य व सक्षम उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतरें।

बैठक को संबोधित करते हुए बाबर खान ने कहा कि मानगो मेयर का चुनाव मानगो के वजूद का चुनाव है यही चुनाव मानगो की दशा और दिशा तय करेगा। यदि सहमति बनी तो मानगो इतिहास रचेगा जब पहली बार मानगो में जन्मी बेटी बहन या बहू मेयर बनेगी।

उन्होंने कहा कि पद के लाभ के लिए कई लोग चुनाव मैदान में आएंगे लेकिन मानगो की जनता सबको पहचानती है। जो लोग अपने कार्यकाल में मानगोवासियों को शुद्ध पेयजल तक नहीं दे सके वे आज बड़े-बड़े विकास कार्यों की बात कर रहे हैं। टाटा कंपनी क्षेत्र में रहने वाले लोग मानगो की समस्याओं को नहीं समझ सकते। अब मानगोवासी ठगे नहीं जाएंगे और मानगो की बेटी ही मानगो का विकास करेगी।

बाबर खान ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी अफसाना खानम पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद ले रही हैं और जल्द ही मेयर पद के लिए नामांकन करेंगी।

बैठक में मौजूद विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मेयर पद के लिए किसी एक नाम पर सहमति बनाने का अंतिम समय तक प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही शहर के बुद्धिजीवियों की एक और बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें एक नाम पर राय बनाई जाएगी।

इस बैठक में प्रमुख रूप से मुफ्ती ज़िया उल मुस्तफा साहब, मुमताज़ खान, तहसीन हाशमी, फकरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद इलियास मालिक, मौलाना अली रिज़वी साहब, गुलज़ार वारसी, सुल्तान अहमद, शाहनवाज अहमद, मौलाना शौकत अली, नासिर हुसैन, मोहम्मद यूनुस, चीना भाई, मोहम्मद इमरान, मो. कामरान, आफताब खान, जाहिद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, राजू अंसारी, पप्पू खान, अशरफ अली, अफसर खान, मोहम्मद आरिफ, छोटू अंसारी, अरशद अंसारी, लियाकत अली सहित कई लोग मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता नासिर हुसैन ने की संचालन तहसीन हाशमी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन इलियास मालिक ने किया।