1000281063

Jamshedpur: जुगसलाई रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, सिर धड़ से अलग…

खबर को शेयर करें
1000281063

Jamshedpur news: जमशेदपुर के जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के बाबू कुंवर सिंह चौक के पास बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव धड़ से अलग स्थिति में था जिसे देख स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को दी। सूचना मिलते ही RPF की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेल थाना जीआरपी को सौंप दिया।

GRP ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के हाथ पर ‘ॐ नमः शिवाय’ गोदा हुआ मिला जो पहचान में मददगार साबित हो सकता है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए MGM मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की संभावना जताई है लेकिन अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है। जीआरपी ने आसपास के थानों और गुमशुदगी दर्ज कराने वाले परिवारों को सूचना दी है ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह अचानक शव देखे जाने से क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक की शिनाख्त का इंतजार कर रही है।