1000241636
|

Jamshedpur: उलीडीह के संकोसाई में मिला संदिग्ध हालात में युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप…

खबर को शेयर करें
1000241636

Jamshedpur news: उलीडीह थाना क्षेत्र के संकोसाई रोड नंबर-1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

1000241652

मृतक की पहचान कृष्णा नगर गौर बस्ती निवासी 25 वर्षीय विशाल महतो के रूप में हुई है जो पेशे से मजदूर था।

परिजनों के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे वह मंदिर सजाने के लिए घर से निकला था लेकिन सुबह उसका शव मंदिर के पास एक घर की छत पर संदिग्ध हालात में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को खबर दी।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

मामले की जांच जारी है।