Jamshedpur: पारडीह ग्राम विकास समिति द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन…

गुरुवार 25 दिसंबर को वीर शहीद निर्मल महतो जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर पारडीह ग्राम विकास समिति द्वारा ब्रह्मानंद ब्लड बैंक, तामुलिया के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जिसमें कई लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी।
रक्तदान शिविर के आयोजन में निवेदक संदीप महतो, आर्यन महतो और आकाश महतो की सक्रिय भूमिका रही।
ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान की प्रक्रिया को सुरक्षित तरीके से पूरा कराया। पारडीह ग्राम विकास समिति ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने की बात कही।


