Jamshedpur: सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर BJP कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का डीसी कार्यालय के बाहर हंगामा, सौंपा गया ज्ञापन…

Jamshedpur news: आज गुरुवार को जमशेदपुर के डीसी ऑफिस पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं और सहयोगियों ने दो बड़े मुद्दों पर आवाज उठाई।
पहली मांग में ये कहा गया है कि कुछ दिन पहले गोड्डा-साहेबगंज में आतंक का पर्याय रहे सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत संदिग्ध है। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने इस पर अब तक न तो कुछ कहा और न ही कोई बयान दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले की CBI जांच की मांग की।
दूसरी मांग रिम्स-2 परियोजना से जुड़ी है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नगड़ी में आदिवासियों की जमीन जबरन छीनकर सरकार रिम्स-2 बनाने जा रही है जो पूरी तरह गलत है।
भाजपा वालों ने चेतावनी दी कि जब तक मुख्यमंत्री तक उनकी आवाज नहीं पहुंचेगी वे हर प्रखंड और जिला मुख्यालय में इसी तरह आंदोलन और ज्ञापन सौंपते रहेंगे।


