1000294494

Jamshedpur: बिष्टुपुर लूटकांड का हुआ खुलासा, 30 लाख रुपये के साथ कारोबारी बना था निशाना…

खबर को शेयर करें
1000294494

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लाख रुपये से भरा बैग लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने कपाली डोबो इलाके में छापेमारी कर देसी कट्टा, गोलियां और संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। इस मामले का मास्टरमाइंड गणेश कर्मकार बताया जा रहा है जो अभी फरार है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात पुलिस की भनक लगते ही गणेश मौके से भाग निकला। उसकी प्रेमिका के घर की तलाशी में हथियार और अन्य सामान मिले जिससे उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई।

पुलिस के हाथ घटना का CCTV फुटेज भी लगा है जिसमें गणेश की तस्वीर साफ नजर आ रही है। शनिवार देर रात पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की लेकिन वह बचकर निकल गया।

फिलहाल पुलिस लगातार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य आरोपी समेत पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।