1000290667

जमशेदपुर बिष्टुपुर लूटकांड!! 30 लाख की रकम लूटने वाले अपराधियों की तलाश में पुलिस ने तेज की जांच, CCTV में मिले कई सुराग…

खबर को शेयर करें
1000290667

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर इलाके में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना हुई। गुरुद्वारा के पास व्यवसायी साकेत कुमार अग्रवाल से अज्ञात अपराधियों ने 30 लाख रुपये नगद छीन लिए। पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया और भागते समय फायरिंग भी की।

व्यवसायी साकेत अपने घर से बैंक में 30 लाख रुपये जमा कराने के लिए जा रहे थे तभी अपराधियों ने इननोवा कार पर सवार होकर उनका रास्ता रोका आँख में मिर्च पाउडर छींटा और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने सभी एंगल से जांच तेज कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है और इननोवा कार के सभी मूवमेंट का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सरायकेला की ओर गई थी।

साथ ही पुलिस ने व्यवसायी के कर्मचारियों और नजदीकी स्टाफ को भी पूछताछ के लिए थाना बुलाया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे राज्य में हुई लूट की घटनाओं को जोड़कर इस मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने इस कार या अपराधियों को देखा है तो तुरंत सूचना दें।