जमशेदपुर बिष्टुपुर लूटकांड : सरायकेला के अपराधियों की भी हुई पहचान, पुलिस ने तेज की छापेमारी…

Jamshedpur news: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुवार सुबह हुए 30 लाख रुपये की लूटकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अगीवाल से लूट के बाद पुलिस ने आसपास के लगभग 15 स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले।
फुटेज में सामने आया कि इनोवा कार और स्कूटी सवार अपराधी वारदात के बाद आदित्यपुर की ओर भागे। इसके बाद पुलिस ने सरायकेला और चाईबासा में कई ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने घटना से तीन दिन पहले ही कारोबारी की रेकी शुरू कर दी थी। गुरुवार को भी बदमाश सुबह से ही सक्रिय थे और जैसे ही अगीवाल घर से निकले अपराधियों ने पीछा करना शुरू कर दिया।
जांच में खुलासा हुआ है कि इनोवा कार में बैठे बदमाशों ने गुरुद्वारा के पास गाड़ी खड़ी की और पीछे से स्कूटी सवार अपराधियों ने कारोबारी को ओवरटेक कर आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
पुलिस को शक है कि कारोबारी की दिनचर्या और पैसों के लेन-देन की जानकारी किसी करीबी ने अपराधियों तक पहुंचाई। पुलिस ऐसे भेदिये की तलाश में है। वहीं जानकारी मिली है कि वारदात में शामिल एक अपराधी हाल ही में जेल से बाहर निकला था।
बिष्टुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने कई दागियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर-2 निवासी और हिंदुस्तान लीवर एजेंसी के संचालक साकेत अगीवाल से गुरुवार सुबह बदमाशों ने 30 लाख रुपये की लूट की थी।


