1000288459

Jamshedpur : पिता का इलाज कराने आये युवक की बाइक MGM अस्पताल से चोरी…

खबर को शेयर करें
1000288459

Jamshedpur news: जमशेदपुर के MGM अस्पताल परिसर से मंगलवार देर रात एक युवक की बाइक चोरी हो गई। मामला कदमा न्यू रानी कुदार निवासी राहुल कुमार का है। वह अपने पिता को इलाज कराने अस्पताल लाए थे और गंभीर हालत देखते हुए पिता को भर्ती कर दिया था।

राहुल ने अपनी अपाचे बाइक अस्पताल परिसर में खड़ी की थी। बुधवार सुबह करीब सात बजे जब वह गाड़ी देखने पहुंचे तो बाइक वहां से गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। इसके बाद राहुल ने एमजीएम थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच भी की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात अज्ञात चोरों ने बाइक को निशाना बनाया।

राहुल पेशे से ऑटो चालक हैं। उन्होंने बताया कि बाइक उनके रोजमर्रा की जरूरत का अहम साधन थी। चोरी हो जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल परिसर में बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं।