Jamshedpur: कदमा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख 50 हजार की बड़ी ठगी, जालसाज गिरफ्तार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में प्रसन्जीत नाहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लप्रसन्जीत पर आरोप है कि उसने खनन विभाग, कृषि विभाग और आयकर विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर एक महिला से कुल 9 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में प्रसन्जीत ने अपना अपराध कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कांड में प्रयुक्त HP कंपनी का लैपटॉप, फर्जी जॉब ऑफर लेटर, Mining & Geology, Agriculture और GST विभाग की नकली सरकारी मुहरें और उम्मीदवारों के मार्कशीट बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी इसी तरह नौकरी का झांसा देकर कई लोगों से ठगी कर चुका है।