Jamshedpur: बिष्टुपुर में हुए 30 लाख की लूट और हवाई फायरिंग कांड का बड़ा खुलासा, चार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को दिनदहाड़े हुई लूट और हवाई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लूट की रकम, हथियार और गाड़ी बरामद की गई है।
गुरुद्वारा रोड के पास हुई इस घटना की जांच के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SIT का गठन किया गया था। टीम ने 50 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और घटना में शामिल इनोवा कार की पहचान की। इसके आधार पर छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी राकेश कुमार को पकड़ा गया जिसके पास से लूट की रकम और पिस्टल बरामद हुई।
फिर उसके ही निशानदेही पर तीन और अपराधी कमलेश दुबे, सुधीर बेहरा और गणेश कुम्भकार को भी दबोच लिया गया। पूछताछ में चारों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने इनके पास से एक इनोवा कार, चार मोबाइल फोन और कुल 10 लाख 69 हजार 700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
फिलहाल बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


