Jamshedpur: हाता चौक पहुंचे बंगाल के मंत्री, भाजपा नेता उपेंद्र से की मुलाकात, टिकट को लेकर उठाए सवाल…

Jamshedpur news: पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो शनिवार देर रात पोटका के हाता चौक पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा नेता उपेंद्र नाथ सरदार उर्फ राजू से मुलाकात की। बातचीत के दौरान मंत्री ने सबसे पहले सवाल किया कि भाजपा ने उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने यह भी जानकारी ली कि फिलहाल पोटका विधानसभा से कौन विधायक हैं और किस जाति से आते हैं।
मंत्री श्रीकांत महतो और उपेंद्र सरदार पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और कई बार मुलाकात भी कर चुके हैं। हालांकि इस मुलाकात ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।
इस पर भाजपा नेता राजू सरदार ने सफाई दी कि यह सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी और इसका कोई खास मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे हाता चौक पर मौजूद थे और तभी मंत्री श्रीकांत महतो वहां अचानक पहुंच गए।

