ARSH MAIN

Jamshedpur: मानगो अर्श इंटरनैशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का हुआ आयोजन, अभिभावकों को दिया गया खास संदेश।

खबर को शेयर करें

आज जमशेदपुर के मानगों ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 स्थित अर्श इंटरनैशनल स्कूल के 7 वें वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया इस वार्षिक समारोह में स्कूल के प्ले ग्रुप से कक्षा आठ के बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से वहां मौजूद सभी अभिभावक का दिल जीता।

वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल वारिस सर्वर इमाम एवं अल कबीर कॉलेज के ट्रस्टी मोबिन अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

बच्चों के प्रदर्शन देखकर मौजूद अतिथि भी काफी खुश नजर आए और अतिथियों ने बच्चों के प्रर्दशन को खूब सराह.

ARSH 3

एनुअल फंक्शन के दौरान बच्चों ने एक्टिंग कर सोशल मीडिया की अच्छाई और खराबी पर रोशनी डाली और साथ ही वहां मौजूद सभी पेरेंट्स को स्कूल प्रबंधक द्वारा एक संदेश दिया गया कि अगर आपके बच्चे पढ़ाई में दूसरे बच्चों से पीछे है तो उन्हें डी मोटिवेट ना करें बल के उनको मोटिवेट कर उन्हें भविष्य में अच्छा करने के लिए उनका मारदर्शन करे।

आज के इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों के बीच कई पुरुस्कार भी बांटे गए जिनमें मुख्य रुप से बेस्ट स्पीकर, बेस्ट अटेंडेंस एवं पेश पेरेंट्स का अवार्ड दिया गया साथ ही स्कूल हमेशा वक्त में पहुंचने वाले बच्चे को भी पुरस्कृत किया गया स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड एलकेजी की “Khadeezah “को मिला वहीं सीनियर बच्चों में यह अवार्ड कक्षा 7 की “Al Ghayah” को दिया गया

ARSH 4

स्कूल की प्रिंसिपल एवं इंटरनेशनल एंटरप्रेन्यर गुलनाज परवीन ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के जिंदगी में डिसिप्लिन भी काफी अहमियत रखती है। पढ़ाई के बाद उनका फोकस डिसिप्लिन पर होता है स्कूल के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि 7 साल पहले उन्होने स्कूल की शुरुआत इस मकसद के तहत की थी की इस इलाके के जरूरत मंद बच्चों को बढ़या तालीम मिल सके और आज के वक्त वह काफी जरुरतमंद बच्चों का अपने स्कूल में निशुल्क पढ़ा रही है।

ARSH 1 1
ARSH 2