Jamshedpur : मानगो में स्थित A.E.M. इंग्लिश स्कूल में “Annual Day” का हुआ आयोजन…

शनिवार 11 अक्टूबर की सुबह जमशेदपुर के मानगो में स्थित A.E.M. इंग्लिश स्कूल में “Annual function” का आयोजन हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कपाली थाना प्रभारी और AL कबीर कॉलेज के H.O.D. श्री अफताब सर मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल श्री आमिर सर ने की।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई तरह की एक्टिविटीज और प्रोग्राम्स में भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया।
ऐसे कार्यक्रमों का मकसद बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाना और उन्हें मोटिवेट करना है ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर मौजूद अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और प्रदर्शन की काफ़ी सराहना की।


