1000286659

Jamshedpur: ईद मिलादुन्नबी जुलूस को लेकर जमशेदपुर के मानगो थाना में हुई अहम बैठक…

खबर को शेयर करें
1000286659

Jamshedpur news: आज सोमवार को मानगो पुलिस स्टेशन में DSP headquater 1 भोला प्रसाद, थाना प्रभारी और तंजीम अहले सुन्नत के सदस्यों, मानगो थाना के पीस कमेटी के बीच एक अहम बैठक हुई। बैठक का मकसद आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना है।

DSP ने बताया कि जुलूस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे ताकि आम लोगों को जाम या असुविधा का सामना न करना पड़े।

सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जाएगी ताकि कोई गलत सूचना या अफवाह फैलाकर माहौल खराब न कर सके।

जुलूस के दौरान रैश ड्राइविंग करने वालों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

साथ ही DSP ने भी लोगों से अपील की है कि वे भी प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि पर्व शांति से संपन्न हो सके।

आपको बता दूं इस बार ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जमशेदपुर शहर में 5 सितंबर शुक्रवार को निकाला जाएगा। इसकी शुरुआत सुबह 8 बजे मानगो के गांधी मैदान से होगी। वहाँ से जुलूस आंबागान मैदान तक जाएगा और फिर धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में इसका समापन किया जाएगा।