Jamshedpur : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में 600 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप, भाजपा ने टाटानगर स्टेशन चौक पर दिया धरना…

Jamshedpur news: भाजपा जमशेदपुर महानगर ने सोमवार को टाटानगर स्टेशन चौक पर बागबेड़ा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में करीब 600 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। साथ ही घटिया निर्माण, अधूरे कार्य और लापरवाही को लेकर न्यायिक जांच की मांग की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि इस योजना का शिलान्यास वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था और इसे 2018 तक पूरा करना था। लेकिन दस साल बीत जाने के बाद भी आज तक योजना अधूरी है और क्षेत्र की जनता को एक बूंद भी स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं जबकि राशि दोगुनी होकर 600 करोड़ तक पहुँच गई है। इसके अलावा फिल्टर प्लांट में घटिया ईंटों से काम कराया गया और 2015-16 में 21.63 लाख रुपये मरम्मत के नाम पर गबन किए गए।
धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने अन्य मांगें भी रखीं—
•बागबेड़ा क्षेत्र को नगर परिषद का दर्जा देने या जुगसलाई नगर पालिका में शामिल करने की मांग
•बड़ौदा घाट सड़क पर पुलिया निर्माण और जर्जर सड़कों की मरम्मत
•अवैध पार्किंग वसूली पर रोक
•खेल मैदानों और मंदिर परिसरों में असामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंध
•रेलवे द्वारा रोके गए विकास कार्यों को पुनः शुरू करना
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय का घेराव कर आंदोलन तेज किया जाएगा।

