जमशेदपुर अलकबीर कॉलेज के पूर्व छात्र की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-2 में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय अनिकेत सिंह की मौत हो गई जो अलकबीर पॉलिटेक्निक के पूर्व छात्र थे।यह हादसा गुरुवार रात एनएच-33 स्थित पीपला के पास हुआ था।अनिकेत अपने दोस्त अक्षित के साथ स्कूटी पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी उनकी स्कूटी एक ट्रेलर से टकरा गई।

इस हादसे में अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अक्षित के भाई अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुँचाया गया, जहां अनिकेत को मृत घोषित कर दिया गया। अनिकेत के पिता प्रफ्फुल कुमार सिंह ने बताया कि उनका बेटा अलकबीर से डिप्लोमा की पढ़ाई करने के बाद गालूडीह से बीटेक कर रहा था और छुट्टी में घर आया हुआ था।
अनिकेत की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके घर में मातम पसरा हुआ है और उनके परिजनों को यह दुर्घटना बहुत दुखद लग रही है। पुलिस ने शुक्रवार को अनिकेत के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।