1000213687

Jamshedpur: AICTE से B.Tech डिग्री कोर्स की मंजूरी पर Al-Kabir Polytechnic College ने मनाया जश्न…

खबर को शेयर करें
1000213687

Jamshedpur news: Al-Kabir Polytechnic जमशेदपुर को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) नई दिल्ली से B.Tech डिग्री कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। इस खास मौके पर संस्थान ने साकची के The Kannelite Hotel में एक कार्यक्रम का आयोजन किया और इस उपलब्धि को शहर के एकेडमिक्स और उद्योग से जुड़े लोगों के साथ साझा किया।

1000213671 1

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में Arka Jain University के प्रो. चांसलर डॉ. एस. एस. रजी और विशिष्ट अतिथि के रूप में NIT Jamshedpur के निदेशक प्रो. डॉ. गौतम सूत्रधर मौजूद थे। साथ ही कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. मोहम्मद सलीम, सचिव श्री जियाउल मोबिन अंसारी और संस्थान के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।

1000213675 1

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम और प्रो. नज्म अंसारी ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल और शॉल देकर किया। इसके बाद प्रो. नज्म अंसारी ने B.Tech कोर्स की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की।

1000213683

इस मौके पर चेयरमैन डॉ. मोहम्मद सलीम और प्रिंसिपल श्री वारिस सरवर इमाम ने अपने विचार रखे और संस्थान की अब तक की यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

1000213679

मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस. रजी ने al-kabir को एक बेहतरीन संस्थान बताया और कहा कि देश में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने की जरूरत है। प्रो. डॉ. गौतम सूत्रधर ने सभी को बधाई दी और कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को रोजगार के लिए जरूरी कौशल भी सिखाना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंदना कुमारी ने किया और अंत में श्रीमती मेहनाज आफरीन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।