IMG 20240211 WA0049

Jamshedpur Accident News:- नहीं थम रहा है जमशेदपुर में रैश ड्राइविंग का मामला, मनचलों ने आज बनाया 13 साल के विष्णु को अपना निशाना।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Rash Driving:- जमशेदपुर में रैश ड्राइविंग का मामला लगातार बढ़ रहा है प्रशासन लगातार इसको रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन यह कोशिश नाकाम नजर आ रही है रैश ड्राइवर अक्सर आपको सड़कों पर देखने मिलेंगे। यह लगातार सड़क दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं आज कुछ इसी तरह का एक घटना गोविंदपुर की सड़कों पर देखने मिला जहां 13 वर्षीय कक्षा 5 के विष्णु ठाकुर को एक केटीएम बाइक ने ठोकर मार दी ठोकर के साथ ही विष्णु बुरी तरह घायल हो गया जिसे फिलहाल एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।

यातायात पुलिस पर भी यह सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर प्रशासन इन रैश ड्राइवर्स को पकड़ने में और इन्हें रोकने में अब तक क्यों नाकामयाब है।