Jamshedpur Accident News:- मिर्जादीह से युवक खस्सी लाने जा रहे थे हल्दीपोखर, तभी हुए दुर्घटना का शिकार, एक की मौत।
Jamshedpur Sankosai Accident News:- उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड शंकोसाई रोड नंबर 1 के पास शनिवार तड़के एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन तेजी से मानगो की ओर फरार हो गया घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सोनू सोय और उसके पिता प्रधान सोय शामिल है. दोनो को स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वही निधन होने वाले व्यक्ति का नाम विश्व वर्धा है । तीनों मिर्जादी से हल्दी पोखर खस्सी लाने एक बाइक पर जा रहे थे तभी दुर्घटना का शिकार हुए