Jamshedpur: ‘अल्लाह बचाओ’ चिल्लाता रहा युवक, पुलिस ने लाठी से की बेरहमी से पिटाई…

जमशेदपुर के कदम शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर–2 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो बीती रात की एक चौंकाने वाली घटना को दिखाता है जहां पुलिस एक युवक को सड़क पर ही बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस लाठी से लगातार युवक पर वार कर रहे हैं।
जिस युवक की पिटाई की जा रही है उसकी पहचान 32 वर्षीय मोहम्मद बु़झवा के रूप में हुई है। पिटाई के दौरान मोहम्मद बु़झवा दर्द से चिल्लाता रहा “अल्लाह बचाओ… अल्लाह बचाओ…” लेकिन उसकी एक भी पुकार नहीं सुनी गई।
जब इस पूरे मामले को लेकर हमने स्थानीय थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि “ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।” इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस सवाल का कोई मतलब नहीं है इसलिए इसे जस्टिफाई करना भी जरूरी नहीं समझते।
अब सवाल यह है कि क्या सड़क पर किसी भी इंसान को इस तरह पीटना सही है? क्या पुलिस को बिना गिरफ्तारी बिना पूछताछ और बिना प्रक्रिया के किसी को यूं ही सड़क पर मारने का अधिकार है?
अब जरूरत है कि जमशेदपुर पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले पर संज्ञान लें उचित जांच कराएं और यह पता लगाने की कोशिश करें कि सच में यह पूरा मामला आखिर है क्या


