1000331060

Jamshedpur: साकची में बिना हेलमेट वालों को गुलाब देकर किया जागरूकता अभियान, मानवाधिकार संगठन और यातायात पुलिस की अनोखी पहल…

खबर को शेयर करें
1000331060

साकची गोलचक्कर के पास कोल्हान मानवाधिकार संगठन ने साकची यातायात पुलिस के सहयोग से हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर उन्हें समझाया गया कि हेलमेट पहनना उनकी सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है।

अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था। इस पहल को देखकर लोगों ने मानवाधिकार संगठन और पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।

इस अभियान में मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष अंकेश सिंह, प्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार, रियाज अहमद, इंद्रपाल सिंह, सुमन देवी, रेणुका सिंह, स्नेहलता, ललिता देवी, ममता देवी, उषा देवी, ममता करण और मनजीत कौर सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।