1000309665

Jamshedpur: बारिश में सड़क पर गिरा पेड़, घंटों जाम से परेशान रहे लोग…

खबर को शेयर करें
1000309665

शनिवार को जमशेदपुर में अचानक मौसम का रुख बदल गया। साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा जिससे दोनों ओर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं। अचानक पेड़ गिरते ही कई वाहन चालक बाल-बाल बच गए। हालांकि किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है लेकिन कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

पेड़ गिरने के कारण वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ा। सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात नियंत्रित करने में जुट गई। साथ ही नगर निगम और दमकल विभाग की टीम को भी बुलाया गया।

स्थानीय प्रशासन ने पेड़ को काटकर सड़क खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अनुमान है कि कुछ घंटों में सड़क पूरी तरह साफ हो जाएगी और यातायात सामान्य हो जाएगा।