1000339615

Jamshedpur: डॉ. A. P. J. अब्दुल कलाम जी के जन्मदिन पर करीमिया मुस्लिम स्कूल में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम…

खबर को शेयर करें
1000339615

बुधवार 15 अक्टूबर को जमशेदपुर के वारिस कॉलोनी मानगो में स्थित करीमिया मुस्लिम स्कूल परिसर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. A. P. J. अब्दुल कलाम जी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रिय शिक्षक डॉ. कलाम साहब को याद करना और उनके आदर्शों को छात्रों के बीच साझा करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रियाद साहब उपस्थित रहे। साथ ही अंजुमन फैजुल गुरबा मुस्लिम सोसायटी के पदाधिकारी और स्कूल के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि डॉ. A. P. J. अब्दुल कलाम जी हमेशा बच्चों के भविष्य के बारे में सोचते थे। साथ ही ये भी बताया गया कि A. P. J. अब्दुल कलाम जी मानते थे कि बच्चों को सही दिशा में शिक्षा देना ही देश का सच्चा विकास है।