Jamshedpur: जुगसलाई के घोड़ाचौक में अचानक खड़ी गाड़ी में लगी भीषण आग…

सोमवार शाम को जुगसलाई के घोड़ाचौक में अचानक एक खड़ी कार में आग लग गई। जानकारी के अनुसार यहां अक्सर फोर व्हीलर्स पार्किंग में खड़े रहते है। और इन कारों के ठीक सामने कचरे का ढेर जमा था जिसे काफी दिनों से साफ नहीं किया गया था।
लोगों ने मजबूरी में कचरे में आग लगा दी लेकिन यह आग बढ़ते बढ़ते कार तक फैल गई।
जैसे ही आग लगी स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। करीब आधे घंटे तक आग लगे रहने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कार का मालिक कौन है लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और कार के मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।


