Jamshedpur: जुगसलाई नया बाजार के प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक…

जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार में बुधवार रात एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम गोयल की प्लास्टिक कंपनी का था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन गली संकरी होने के कारण दमकल वाहनों को मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर रात तक दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी रहीं। हालांकि आग पर अब काफी हद तक काबू पा लिया गया है।
घटना में लगभग तीन से चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जुगसलाई जैसे घनी आबादी और बाजार वाले इलाके में इतने बड़े-बड़े गोदाम बिना अग्निशमन विभाग की NOC (No Objection Certificate) के आखिर कैसे चल रहे हैं? प्रशासन के लिए यह घटना एक चेतावनी है कि यदि समय रहते ऐसे प्रतिष्ठानों की जांच नहीं की गई तो किसी भी वक्त बड़ी त्रासदी हो सकती है।


