1000207996

Jamshedpur: टीवी फटने से शास्त्रीनगर में घर में लगी भीषण आग, फैला हड़कंप…

खबर को शेयर करें
1000207996

Jamshedpur news: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में उस समय हड़कंप मच गया जब अप्पा राव के घर में अचानक टीवी फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया लेकिन राहत की बात यह रही कि परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल गए जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।

घटना के तुरंत बाद पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। झारखंड अग्निशामक विभाग और टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीवी में अचानक ब्लास्ट हुआ जिससे आग तेजी से कमरे में फैल गई। अप्पा राव और उनके परिवार ने तुरंत घर खाली कर दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।