Jamshedpur: आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जनता दल यूनाइटेड पूर्वी सिंहभूम का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन संग पहुंचा डीसी कार्यालय…

आज बुधवार को जमशेदपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि मंडल जिला उपायुक्त यानी की DC कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधियों ने कहा कि आए दिन हो रही ट्रैफिक और हेलमेट चेकिंग से लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि फिलहाल हेलमेट चेकिंग से ज्यादा जरूरी यह है कि रोज हो रही चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए।
साथ ही उन्होंने मांग रखी कि त्योहार में भीड़ बढ़ने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका रहती है इसलिए भारी वाहनों का शहर में प्रवेश अस्थायी रूप से रोका जाए ताकि जाम की स्थिति से राहत मिल सके।
प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अपील की है कि दुर्गा पूजा के समय विशेष इन सभी मुद्दों पर ठीक तरीके से निगरानी रखी जाए ताकि त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।


