Jamshedpur: गोलमुरी यूबीसी ग्राउंड में 7वीं UFC ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ…

जमशेदपुर के गोलमुरी UBC ग्राउंड में शनिवार को UFC परिवार द्वारा आयोजित 7वीं UFC ट्रॉफी 2 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने समाजसेवी श्री शिव शंकर सिंह जी उपस्थित थे। इसके अलावा तैयब खान, शाहरुख मलिक, शाही आदिल और फिरोज आलम भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस 2 दिवसीय टूर्नामेंट में कोलकाता, दुर्गापुर सहित अन्य शहरों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को पहली पुरस्कार राशि 1.25 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं दूसरी पुरस्कार राशि 85 हजार तीसरी 30 हजार और चौथी 20 हजार रुपये निर्धारित हैं। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैच मैन ऑफ द सीरीज) और मैच-मैच के पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
UFC परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और फुटबॉल के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया है।


