1000296633

Jamshedpur: घाटशिला में 70 वर्षीय महिला की गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी…

खबर को शेयर करें
1000296633

Jamshedpur news: जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के घाटशिला थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में सोमवार को एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला, लक्कू दिवस, की घर में ही गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम एमजीएम अस्पताल में कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या बेहद निर्ममता से की गई है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की वजह सामने आ सके। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि घटना संपत्ति विवाद या पारिवारिक कलह से जुड़ी हो सकती है।

पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। जांच में पाया गया कि घर के अंदर किसी तरह का संघर्ष नहीं हुआ जिससे शक है कि महिला को पहले से ही निशाना बनाया गया हो। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया जाएगा।