Jamshedpur: टाटा स्टील सुरक्षा अधिकारी के घर चोरी के प्रयास में 3 आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में बिष्टुपुर के कोशी रोड इलाके में टाटा स्टील UISL डिपार्टमेंट के सुरक्षा अधिकारी संतोष तिवारी के घर चोरी के प्रयास के दौरान तीन आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह घटना देर रात हुई।
पकड़े गए आरोपियों में कदमा फार्म एरिया के सूरज राम, बिष्टुपुर के धतकीडीह हरिजन बस्ती के नंदू मुखी और सैनी राम शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रात के समय घर में घुसकर चोरी करने की योजना बना रहे थे लेकिन सुरक्षा के कारण उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।