1000302607

Jamshedpur : 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण, पांच दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर, परिवार में दहशत…

खबर को शेयर करें
1000302607

पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के भागाबंदी गांव से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, आरोपी पड़ियाशोल गांव (धालभूमगढ़) निवासी पप्पू महतो 9 सितंबर की शाम उनके घर आया और उसी दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।

परिवारजन पहले यह सोचकर आसपास और रिश्तेदारों के यहां लड़की को खोजते रहे कि वह कहीं चली गई होगी, लेकिन पांच दिनों तक कोई सुराग नहीं मिलने पर 13 सितंबर की शाम 5:45 बजे थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

डुमरिया पुलिस ने आरोपी पप्पू महतो के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी उसके मोबाइल फोन के आधार पर जुटाई जा रही है।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द बेटी को सुरक्षित बरामद करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना से परिवार की इज्जत और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी और चिंता का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और उम्मीद है कि लड़की को जल्द ही सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

यह घटना न केवल एक परिवार बल्कि पूरे समाज की चिंता का विषय है। नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे मामलों में चुप्पी साधने के बजाय तुरंत कार्रवाई और जागरूकता जरूरी है। समाज अगर सतर्क और एकजुट रहेगा तभी बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सकेगा।