Jamshedpur: सोनारी में 15 लाख की चोरी, छत्तीसगढ़ गए थे परिवार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के नवरंग मोहल्ला में से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है जहां चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया और करीब 15 लाख रुपये के गहने व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़िता सोनिया वर्मा अपने परिवार के साथ 8 सितंबर को कोर्ट के काम से छत्तीसगढ़ गई थीं। रविवार सुबह लौटने पर परिवार ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर से गहने समेत कीमती सामान गायब हैं।
परिवार को आज गया जाना था पिंडदान के लिए और 12 सितंबर को घर में पारिवारिक कार्यक्रम होना था ऐसे समय में चोरी की यह घटना उनके लिए बड़ा झटका बनी।
इस घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। वहीं स्थानीय लोग इस घटना के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

